कारक
क्रिया को करने में जो सहायता करते हैं , उन्हे कारक कहते हैं l
कारक के प्रकार
कारक मुख्यरूप से 6 होते हैं , परन्तु कुछ लोग सरलता के लिए सात भी मानते हैं l
१. कर्ता कारक
२. कर्म कारक
३. करण कारक
४. सम्प्रदान कारक
५. अपादान कारक
६. अधिकरण कारक
* नोट सम्बन्ध कारक नहीं है परन्तु कुछ लोग प्रारम्भ में बच्चों को सिखाने के लिए बता देते हैं l